मुंबई। 31 अक्टूबर का दिन सिनेप्रेमियों (Cinema lovers) के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा। इस दिन सिनेमाघरों में पुराने दौर की यादें भी ताजा होंगी और नई कहानियों का रोमांच भी मिलेगा। कई क्लासिक फिल्मों की री-रिलीज (re-release) के साथ कुछ नई फिल्मों का भी जादू बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। यानी 31 अक्टूबर (शुक्रवार) से लेकर 2 नवंबर (रविवार) तक का वीकेंड पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर रहेगा। चलिए जानते हैं, इस खास मौके पर थिएटर्स में क्या-क्या देखने को मिलेगा।
– कभी हां कभी ना
– दिल से
– देवदास
– मैं हूं ना
– ओम शांति ओम
– चेन्नई एक्सप्रेस
– जवान
इन फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलना फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है।
बाहुबली: द एपिक
एस. एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ एक बार फिर दर्शकों के सामने नए रूप में आने वाली है। ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम से यह फिल्म पार्ट 1 और पार्ट 2 को मिलाकर बनाई गई है, जिसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना के दमदार प्रदर्शन को एक ही फ्रेम में देखने का मौका मिलेगा।
थामा
आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 31 अक्टूबर के दिन भी ये फिल्म सिनेमाघरों में बनी रहेगी।
एक दीवाने की दीवानियत
अगर आप रोमांस और इमोशन के शौकीन हैं तो हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आपके लिए सही चुनाव होगी। यह एक इमोशनल लव स्टोरी है जो प्रेम और जुनून के बीच की महीन रेखा को खूबसूरती से दिखाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved