img-fluid

31 अक्टूबर को देख सकते हैं ये 10 सुपरहिट्स फिल्में, लिस्ट में शाहरुख-प्रभास की भी मूवीज

October 28, 2025

मुंबई। 31 अक्टूबर का दिन सिनेप्रेमियों (Cinema lovers) के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा। इस दिन सिनेमाघरों में पुराने दौर की यादें भी ताजा होंगी और नई कहानियों का रोमांच भी मिलेगा। कई क्लासिक फिल्मों की री-रिलीज (re-release) के साथ कुछ नई फिल्मों का भी जादू बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। यानी 31 अक्टूबर (शुक्रवार) से लेकर 2 नवंबर (रविवार) तक का वीकेंड पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर रहेगा। चलिए जानते हैं, इस खास मौके पर थिएटर्स में क्या-क्या देखने को मिलेगा।



शाहरुख खान की सात सुपरहिट्स एक साथ
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर फैंस को शानदार तोहफा मिलने वाला है। देश-विदेश के 30 से ज्यादा शहरों और 75 से अधिक सिनेमाघरों में ‘शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन हो रहा है। इस फेस्टिवल के तहत उनकी सात आइकॉनिक और ब्लॉकबस्टर फिल्में बड़े पर्दे पर दोबारा दिखाई जाएंगी। इनमें शामिल हैं –

– कभी हां कभी ना

– दिल से

– देवदास

– मैं हूं ना

– ओम शांति ओम

– चेन्नई एक्सप्रेस

– जवान

इन फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलना फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है।
बाहुबली: द एपिक

एस. एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ एक बार फिर दर्शकों के सामने नए रूप में आने वाली है। ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम से यह फिल्म पार्ट 1 और पार्ट 2 को मिलाकर बनाई गई है, जिसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना के दमदार प्रदर्शन को एक ही फ्रेम में देखने का मौका मिलेगा।
थामा

आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 31 अक्टूबर के दिन भी ये फिल्म सिनेमाघरों में बनी रहेगी।
एक दीवाने की दीवानियत

अगर आप रोमांस और इमोशन के शौकीन हैं तो हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आपके लिए सही चुनाव होगी। यह एक इमोशनल लव स्टोरी है जो प्रेम और जुनून के बीच की महीन रेखा को खूबसूरती से दिखाती है।

Share:

  • क्रिकेट जगत में हलचल: पूर्व ICC रेफरी ने कहा, मुझे भारत को स्लो ओवर रेट पर सजा नहीं देने को कहा गया था

    Tue Oct 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । मैच रेफरी (Match Referee)को लेकर हाल ही में खेले गए टी20 एशिया कप 2025(T20 Asia Cup 2025) में खूब बवाल मचा था। अब आईसीसी के पूर्व मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड(Former match referee Chris Broad) ने बड़ा आरोप भारतीय क्रिकेट टीम(Indian cricket team) को लेकर लगाया है। क्रिस ब्रॉड ने खुलासा किया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved