
नई दिल्ली। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) यानी एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं और कैश विड्रॉल के लिए एटीएम कार्ड (ATM Card) लेकर चलने में दिक्कत महसूस करते हैं या घर पर एटीएम कार्ड(ATM Card) भूल गए हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, एसबीआई(SBI) अपने ग्राहकों को बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के भी कैश निकालने की सुविधा देता है. इसके लिए बैंक आपको योनो कैश (YONO Cash) की सुविधा देता है. इसकी मदद से आप एटीएम के अलावा पीओएस टर्मिनल (POS terminal) और कस्टमर सर्विस पॉइंट customer service point (CSP) से भी कैश निकाल सकेंगे.
इसके लिए आपके फोन में एसबीआई का योनो ऐप (Yono App) होना चाहिए. इस ऐप के जरिए आप देश में एसबीआई के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. इस सुविधा के जरिए आप कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये एसबीआई एटीएम से निकाल सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved