img-fluid

पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर दिया, अब उस पत्नी की विदा करा लाओ… हनुमान बेनीवाल संसद में गरजे

July 29, 2025

नई दिल्ली: संसद (Parliament) का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर लोकसभा में चर्चा के पहले दिन देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि इतनी रात को वह सेना के सम्मान के लिए खड़े हैं और चर्चा कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान की सिंदूर के जरिए मांग भर दी है.


हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में घटना हुई, जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके बाद 8 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई. ये ऑपरेशन दो दिन चला और उसके बाद कहा गया कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया. देश की मीडिया ने यहां तक कहा कि कराची पहुंच गए, जिसके बाद लगा कि पाकिस्तान हमारे पास आ जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा. ऐसा लग रहा था जैसे पाकिस्तान मांग में भारत सिंदूर भर रहा था. सिंदूर का मतलब होता है कि पत्नी अपने पति के लिए मांग भरती हैं. पाकिस्तान अब भारत की पत्नी हो गई है. उसे विदा करा कर ले आओ.

Share:

  • मप्र : विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, दो विधायक बने 'भैंस', दूसरे साथियों ने उनके आगे बजाई बीन

    Tue Jul 29 , 2025
    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) विधानसभा (assembly) के मानसून सत्र में कांग्रेस (Congress) विधायकों (MLA) ने किसानों के मुद्दों पर अनोखा प्रदर्शन किया. दो विधायकों को सांकेतिक रूप से भैंस बनाकर उनके सामने बीन बजाई गई. विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार भैंस की तरह व्यवहार कर रही है, जो किसानों की समस्याओं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved