
नई दिल्ली: संसद (Parliament) का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर लोकसभा में चर्चा के पहले दिन देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि इतनी रात को वह सेना के सम्मान के लिए खड़े हैं और चर्चा कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान की सिंदूर के जरिए मांग भर दी है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में घटना हुई, जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके बाद 8 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई. ये ऑपरेशन दो दिन चला और उसके बाद कहा गया कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया. देश की मीडिया ने यहां तक कहा कि कराची पहुंच गए, जिसके बाद लगा कि पाकिस्तान हमारे पास आ जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा. ऐसा लग रहा था जैसे पाकिस्तान मांग में भारत सिंदूर भर रहा था. सिंदूर का मतलब होता है कि पत्नी अपने पति के लिए मांग भरती हैं. पाकिस्तान अब भारत की पत्नी हो गई है. उसे विदा करा कर ले आओ.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved