
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शख्स ने दो लोगों पर गोली चला दी. वह भी इसलिए क्योंकि दोनों ने सबके सामने उसके मोटापे का मजाक उड़ाया था. सबके सामने अपना मजाक बनने से युवक के अंदर इतना गुस्सा भर गया कि उसने अपने एक दोस्त के साथ पहले उन दोनों का पीछा किया और फिर उन पर गोली चला दी. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने दोनों पर उसे मोटा कहने पर गोली चला दी. ये घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इसके अगले दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
बेलघाट इलाके का रहने वाला अर्जुन चौहान कुछ दिन पहले अपने चाचा के साथ मंदिर के पास सामुदायिक भोज में शामिल होने गया था. इस कार्यक्रम के दौरान दो और मेहमानों अनिल चौहान और शुभम चौहान ने उसके वजन का मजाक उड़ाया और उसे “मोटा” कहने लगे. उन्होंने अर्जुन को कहा कि तुम बहुत मोटे हो गए हो. इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंसने लगे. ये बात अर्जुन चौहान को बहुत बुरी लगी और सबके सामने उसका मजाक बनने से वह बहुत गुस्सा हो गया.
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अर्जुन चौहान और उसके दोस्त आसिफ खान ने गुरुवार को कार्यक्रम के बाद हाईवे पर शुभम और अनिल का पीछा किया. इसके बाद आरोपियों ने तेनुआ टोल प्लाजा के पास अपनी कार उनकी गाड़ी के आगे रोकी और दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला. इसके बाद अर्जुन ने दोनों पर गोली चला दी. फिर दोनों दोस्त घटनास्थल से फरार हो गए.
राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि दोनों अब खतरे से बाहर हैं. शुभम चौहान के पिता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और शुक्रवार को आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पुलिस के सामने कबूल किया कि छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद के बाद उसने गोली चलाने की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. पीड़ितों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved