वीजिंग। चीन (China) में आयोजित हो रहे एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में रोबोटिक्स (Robotics) का भी जलवा देखने को मिलेगा। इस दौरान एक ह्यूमनॉयड रोबो मीडिया के लोगों का सहयोग करने के लिए मौजूद रहेगा। चीन (China) के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे। यह सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा।
जियाओ हे ने कहा कि मुख्य व्यवस्थाओं में विदेशी और घरेलू मीडिया के लिए स्थान निर्धारित करना शामिल है। इस आयोजन में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत इंटरैक्टिव अनुभव क्षेत्र में तियानजिन यांग्लियुकिंग, वुडब्लॉक प्रिंट्स और पारंपरिक शिल्प कौशल प्रदर्शन जैसी सांस्कृतिक गतिविधियां प्रदर्शित की जाएंगी। गौरतलब है कि एससीओ एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 2001 में यूरेशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए की गई थी।
एससीओ सम्मेलन को एससीओ शिखर सम्मेलन भी कहा जाता है। इस संगठन के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों की वार्षिक बैठक होती है। इस सम्मेलन में सदस्य देश मिलकर महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved