img-fluid

‘आपको कोई परेशानी तो नहीं’, SCO शिखर सम्मेलन में रोबोट बनेगा मददगार

August 31, 2025

वीजिंग। चीन (China) में आयोजित हो रहे एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में रोबोटिक्स (Robotics) का भी जलवा देखने को मिलेगा। इस दौरान एक ह्यूमनॉयड रोबो मीडिया के लोगों का सहयोग करने के लिए मौजूद रहेगा। चीन (China) के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे। यह सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा।



इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का संगम
इस बार के एससीओ शिखर सम्मेलन में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का संगम भी देखने को मिलेगा। इस दौरान एक ह्यूमनॉयड रोबोट, जियाओ हे को यहां पर तैनात किया गया है। यह रोबोट अलग-अलग भाषाएं बोलने में सक्षम है। यह विभिन्न देशों से आए पत्रकारों की मदद करेगा। एएनआई ने इस रोबोट से बात की। इस बातचीत में उसने अपना परिचय दिया और बताया कि वह तकनीकी रूप से पूरी तरह से दक्ष है। उसे इस शिखर सम्मेलन के लिए ही डिजाइन किया गया है। वह अलग-अलग भाषाओं में सहायता देगा। साथ ही रियल टाइम में सारी सूचनाएं उपलब्ध कराएगा।

जियाओ हे ने कहा कि मुख्य व्यवस्थाओं में विदेशी और घरेलू मीडिया के लिए स्थान निर्धारित करना शामिल है। इस आयोजन में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत इंटरैक्टिव अनुभव क्षेत्र में तियानजिन यांग्लियुकिंग, वुडब्लॉक प्रिंट्स और पारंपरिक शिल्प कौशल प्रदर्शन जैसी सांस्कृतिक गतिविधियां प्रदर्शित की जाएंगी। गौरतलब है कि एससीओ एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 2001 में यूरेशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए की गई थी।

एससीओ सम्मेलन को एससीओ शिखर सम्मेलन भी कहा जाता है। इस संगठन के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों की वार्षिक बैठक होती है। इस सम्मेलन में सदस्य देश मिलकर महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करते हैं।

Share:

  • अगर मस्से से हैं परेशान, तो ये घरेलू और सस्ते नुस्खे आएगा काम, जानें आसान उपाय

    Sun Aug 31 , 2025
    अधिकतर लोग (People) शरीर पर हुए मस्से (Warts) से परेशान रहते हैं, क्योंकि यह उनकी खूबसूरती में बाधा बनती है. चेहरे पर होने वाले मस्से विशेष रूप से बड़े असुविधाजनक होते हैं, क्योंकि यह बड़े भद्दे दिखते है. लेकिन कुछ ऐसे घरेलू (domestic) और सस्ते नुस्खे (easy solution) हैं, जो इन मस्से की समस्या से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved