img-fluid

आप गाल खुजलाते रहें, में…चुनाव से पहले तेज प्रताप ने कर दिया बड़ा ऐलान

July 26, 2025

पटना। बिहार के पूर्व मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप ने कहा, “हम महुआ से ही चुनाव लड़ेगे, इस ऐलान के बाद विरोधी लोगों को खुजली चालू हो गया है, तो आप गाल खुजलाते रहें। उन्होंने आगे कहा, टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है… इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जिसकी भी सरकार बने, अगर वो युवा, रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है…”

तेज प्रताप ने इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कहा, शाहपुरा से मदन कुमार टीम तेज प्रताप की ओर से चुनाव लड़ेंगे। आज तेज प्रताप कुछ अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने और उनके साथ दिख रहे समर्थकों ने पीली टोपी पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी तंज कसा और कहा कि ये तो नारद मुनि का रूप हैं, इन सभी को प्रणाम। पीली टोपी और अलग अंदाज देखकर ये लग रहा है कि तेज प्रताप की नई टीम जिससे वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे उसका नाम टीम तेज प्रताप होगा और अभी से उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।


कुछ दिनों पहले तेज प्रताप की तस्वीरें एक महिला के साथ वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से और परिवार से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया था। बाद में तेज प्रताप ने महिला से रिश्ते को लेकर हामी भरी थी और कहा था कि हां, मैंने प्यार किया है। अब तेज प्रताप बिहार विधानसभा चुनाव में अलग रंग लेकर उतरे हैं।

Share:

  • इंदौर में 100 चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल, बार-बार यातायात नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

    Sat Jul 26 , 2025
    दस से अधिक बार नियम तोड़ने पर पंजीयन निरस्ती वाले 29 वाहन होंगे जप्त कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न इंदौर। इंदौर में यातायात व्यवस्था को सशक्त, वैज्ञानिक और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। आज कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved