img-fluid

‘आप मुझ से सवाल करें, चढ़ाई न करें’, बाढ़ पीड़‍ितों से जुड़े सवाल पर बिफरी कंगना रनौत

September 18, 2025

मनाली: सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फ‍िर विवादों में घिर गई हैं. मनाली (Manali) की एक बाढ़ (Flood) पीड़ित महिला (Women) उनसे शिकायत करने पहुंची. महिला ने भावुक होकर कुछ कहने की कोश‍िश की. लेकिन इस दुख को सुनने के बजाय कंगना ने उसे उल्‍टा ही सुना द‍िया. कंगना रनौत ने कहा, आप मुझसे सवाल करें, चढ़ाई न करें… आप हमें नोचने आएंगे तो कैसे काम करेंगे. मेरा भी रेस्‍टोरेंट यहां है, उसे भी नुकसान हो रहा है.


हुआ कुछ यूं क‍ि कंगना मंडी में बाढ़ पीड़‍ितों का हाल जानने पहुंची थीं, तभी एक मह‍िला उनके पास आई. मह‍िला अपनी आपबीती सुनाने लगी. कंगना लोगों से बात कर रही थी, लेकिन मह‍िला बीच-बीच में टोक कर उन्‍हें अपनी बात सुनाना चाहती थीं. इस पर कंगना नाराज हो गईं. कंगना ने उनसे मुखात‍िब होते हुए पूछा, ‘आप मुझ पर चढ़ाई करने आई हैं या सवाल करने आई हैं? चढ़ाई मत कर‍िए. हम भी यहीं के वासी हैं. आप हमें नोचने आएंगे तो हम काम कैसे कर पाएंगे.’

इसके बाद कंगना ने खुद की दिक्‍कत मह‍िला को बताई. उन्‍होंने कहा, ‘मेरा भी घर यहां है. मुझपर क्‍या बीतती होगी. मेरा भी रेस्‍टोरेंट यहां है. कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ. मेरा भी दर्द आप समझ‍िए. मेरी भी सिंगल वुमेन हूं, आप ही की तरह. मेरी बात भी सुन‍िए. ऐसे अटैक मत कीजिए क‍ि कुछ कर नहीं रही हैं. आज हम यहां पर हैं, यही जानने के ल‍िए क‍ि क्‍या काम हुआ है. 10 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. यह जानना जरूरी है.’

Share:

  • Instagram पोस्ट, YouTube Shorts भी द‍िखाएगा अब Google Discover

    Thu Sep 18 , 2025
    नई द‍िल्‍ली: Google Discover, जो AI द्वारा संचालित पर्सनलाइज्ड फीड (Personalized Feed) है, जो यूजर की रुचियों के आधार पर आर्टिकल्स, वीडियो और मीडिया दिखाता है, अब एक बड़ा अपग्रेड पाने वाला है. Google ने घोषणा की है कि अब इस फीड में Instagram, YouTube Shorts और X (पहले Twitter के नाम से जाना जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved