
मनाली: सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिर विवादों में घिर गई हैं. मनाली (Manali) की एक बाढ़ (Flood) पीड़ित महिला (Women) उनसे शिकायत करने पहुंची. महिला ने भावुक होकर कुछ कहने की कोशिश की. लेकिन इस दुख को सुनने के बजाय कंगना ने उसे उल्टा ही सुना दिया. कंगना रनौत ने कहा, आप मुझसे सवाल करें, चढ़ाई न करें… आप हमें नोचने आएंगे तो कैसे काम करेंगे. मेरा भी रेस्टोरेंट यहां है, उसे भी नुकसान हो रहा है.
हुआ कुछ यूं कि कंगना मंडी में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंची थीं, तभी एक महिला उनके पास आई. महिला अपनी आपबीती सुनाने लगी. कंगना लोगों से बात कर रही थी, लेकिन महिला बीच-बीच में टोक कर उन्हें अपनी बात सुनाना चाहती थीं. इस पर कंगना नाराज हो गईं. कंगना ने उनसे मुखातिब होते हुए पूछा, ‘आप मुझ पर चढ़ाई करने आई हैं या सवाल करने आई हैं? चढ़ाई मत करिए. हम भी यहीं के वासी हैं. आप हमें नोचने आएंगे तो हम काम कैसे कर पाएंगे.’
मनाली दर्द जानने पहुँची कंगना रनौत ,सुनाने लगी खुदका दर्द
बोली मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रूपये की सेल हुई ,15 लाख स्टाफ की सेलरी व खर्चा #Manali @Kangna_Ranaut1 pic.twitter.com/etdqLLuLG1— Real or Reel (@Real_Or_Reel) September 18, 2025
इसके बाद कंगना ने खुद की दिक्कत महिला को बताई. उन्होंने कहा, ‘मेरा भी घर यहां है. मुझपर क्या बीतती होगी. मेरा भी रेस्टोरेंट यहां है. कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ. मेरा भी दर्द आप समझिए. मेरी भी सिंगल वुमेन हूं, आप ही की तरह. मेरी बात भी सुनिए. ऐसे अटैक मत कीजिए कि कुछ कर नहीं रही हैं. आज हम यहां पर हैं, यही जानने के लिए कि क्या काम हुआ है. 10 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. यह जानना जरूरी है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved