
वाराणसी: वाराणसी (Varanasi) में पुलिस और वकीलों (Police and lawyers) के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है. पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) के कार्यालय पर एक महिला IPS अधिकारी और वकीलों के बीच फिर से तीखी नोकझोंक हो गई. इस बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाराणसी पुलिस कार्यालय पर वकीलों और पुलिस के बीच जमकर बहस और धक्का-मुक्की तक हो गई. इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ और नारेबाजी भी की गई.
दरअसल यह पूरा मामला एक दरोगा के साथ की गई मारपीट से जुड़ा है. आरोप है कि बीती 16 सिंतबर को वाराणसी पुलिस के एक दरोगा के साथ वकीलो ने मारपीट कर दी थी. इस मामले में कई वकीलों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. इस मामले में गिरफ्तारी ना होने से नाराज दरोगा के परिजन पुलिस कार्यालय पर पहुंचे थे. इसी दौरान काफी संख्या में वकील भी अपने मुवक्किल के साथ वहां पहुंच गए.
बताया गया है कि इसी दौरान पुलिस और वकीलों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी के बाद मौके पर हंगामा हो गया और नारेबाजी भी हुई. तीखी बहस का एक वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला IPS नीतू कादयान वकीलों से कह रहीं हैं कि किसकी गर्मी शांत करेंगे आप’ इस दौरान मौके पर हंगामा भी हुआ.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved