
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) के बंगले शिकारपुर में अपनी सियासी पारी शुरू करने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं इलेक्शन लड़ने के लिए यहां आया हूं। सांसद कप के फाइनल टूर्नामेंट (final tournament) में प्रिंस सेरेमनी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज विशेष एयरक्राफ्ट से छिंदवाड़ा के इमली खेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे, जहां से वो सीधे पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले शिकारपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ लोगों से मुलाकात की।
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वह सांसद नकुलनाथ और पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आए हैं। मुझे उम्मीद है कि यहां से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे, जो आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। वीरेंद्र सहवाग ने सांसद नकुलनाथ के द्वारा आईपीएल टीम बनाई जाने को लेकर पूर्व में की गई घोषणा को लेकर कहा कि अच्छी बात होगी कि मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम हो ताकि मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को भी क्रिकेट खेलने का अच्छा मौका मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved