img-fluid

‘Women’s Day पर मिलेगा अवार्ड…’ यह कहकर पुलिस अफसर ने किया रेप

March 09, 2025

बीड: महाराष्ट्र के बीड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रक्षक ही शिकारी बन गया. एक तरफ जहां पूरा देश महिला दिवस मना रहा था. वहीं, दूसरी ओर बीड़ में पुलिस का एक अधिकारी महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दे रहा था. पुलिस अधिकारी ने महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित करने के बहाने महिला को बुलाया था, जहां उसने दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बीड जिले के पाटोदा थाने के पुलिस अधिकारी उद्धव गडकर ने महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम के लिए एक महिला को आमंत्रित किया था. महिला अधिकारी के कहने पर कार्यक्रम में जाने को तैयार हो गई. इसके बाद आरोपी अधिकारी महिला को एक कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान महिला ने चीखने- चिल्लाने और भागने की बहुत कोशिश की, लेकिन आरोपी ने चोरी का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया गया.


घटना के बाद दोपहर करीब एक बजे महिला शिकायत दर्ज कराने पाटोदा पुलिस थाने आई. महिला दोपहर एक बजे से ही पुलिस थाने में बैठी थी. इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक बालकृष्ण हंगुडे पाटिल ने पाटोदा पुलिस स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने इस मामले की जांच के निर्देश दिए. इसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे महिला को मेडिकल जांच के लिए बीड भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि गेवराई तालुका की रहने वाली एक महिला किसी मामले को लेकर पाटोदा पुलिस आना-जाना कर रही थी. इस दौरान वह आरोपी पुलिस अधिकारी उद्धव गडकर के संपर्क में आई थी. तभी दोनों ने एक एक दुसरे को अपना नंबर शेयर किया था. इसके बाद दोनों के बीच बात होने लगी थी. इसी बीच पुलिस अधिकारी ने महिला दिवस का हवाला देते हुए महिला को पाटोदा आमंत्रित किया. जब महिला पाटोद पहुंची तो वे उसे एक घर में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

Share:

  • अपराधी फरार और पुलिस झूठे बयान दिला रही, महबूबा कठुआ मर्डर पर भड़कीं

    Sun Mar 9 , 2025
    डेस्क: जम्मू कश्मीर पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कठुआ में स्थिति बहुत ही परेशान करने वाली है. कुछ ही समय में मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लगभग एक दर्जन लोगों की जान चली गई है. उनमें से पांच का कथित तौर पर पुलिस और गौरक्षकों ने पीछा किया, जिसकी वजह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved