
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत मस्ताना चौक में जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं दूसरी घटना गांधी व्यायाम शाला के समीप घटित हुई, जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घटनाओं पर आवश्यक कार्रवाई कर मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि अजय कुमार केवट उम्र 23 वर्ष निवासी मस्ताना चौक ने सूचना दी कि बीती शाम लगभग 6.15 बजे उसके छोटे भाई रितिक केवट उम्र 21 वर्ष निवासी मस्ताना चौक ने घर में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं सुरेन्द्र समुद्रे उम्र 23 वर्ष निवासी गांधी व्यायाम शाला रांझी ने सूचना सूचना दी कि चाचा जुगनू समुद्रे का दरवाजा न खुलने पर कई बार आवाज लगाई, फिर भी दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद छत से चढ़कर अंदर जाकर देखा तो चाचा जुगनू समुद्रे उम्र 48 वर्ष लकड़ी की बल्ली में फांसी लगाकर मृत अवस्था में लटके थे। फंदे की रस्सी काटकर जुगनू समुद्रे को नीचे उतरा है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved