
इंदौर (Indore)। न्यू सिंगापुर प्रीमियम टाउनशिप में रहने वाले 42 वर्षीय प्रकाश पिता रमेश भलराय ने कल रात कैलोद के पास के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पुलिस लसूडिय़ा ने मर्ग कायम किया है। मृतक के परिजनों का कहना है कल सुबह पड़ोस में रहने वाली पूजा मीणा से प्रकाश की पत्नी कविता का विवाद हुआ था। इस पर पूजा ने दोनों पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी दी थी। यही नहीं, प्रकाश को भी पूजा ने धमकाया था।
परिवार वालों का कहना है कि जिस युवती से विवाद हुआ उसके और प्रकाश के बीच संबंध रह चुके हैं। उसी बात को लेकर मृतक की पत्नी उससे खफा थी। फिलहाल घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि पड़ोसन से विवाद के बाद ही यह कदम उठाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved