
इंदौर (Indore)। कल शाम को एक युवक जाली वाले कुएं में कूद गया। उसे पुलिस की टीम ने बमुश्किल बचाया। उससे पूछताछ की जा रही है। कनाडिय़ा टीआई केपी यादव ने बताया कि कनाडिय़ा रोड स्थित सांईबाबा मंदिर परिसर में जाली लगा कुआं है। कल युवक जाली हटाकर कुएं में कूद गया। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएस की टीम को बुलाया गया।
इस दौरान युवक कुएं में मौजूद मोटर के पाइप को पकड़े हुआ था। उसे करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। युवक की पहचान शेख सलीम पिता शेख मोहम्मद के रूप में हुई है। वह मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है। इंदौर में रहकर सरिए बांधने का काम करता है। वह किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था। उससे पूछताछ की जा रही है कि कुएं में क्यों कूदा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved