
इन्दौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट (E-Cigarette) और हुक्का बेचने वाले पानवाले को रंगेहाथ दबोचते हुए उसे हवालात में डाला है।
विजय नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि बाम्बे अस्पताल (Bombay Hospital) के नजदीक स्थित पाश्र्वनाथ पान भण्डार नामक दुकान पर प्रदेशभर में प्रतिबंधित हुक्का और इलेक्ट्रानिक सिगरेट धड़ल्ले से बेची जा रही है। मिली सूचना पर उक्त पान की दुकान पर दबिश देने पहुंची पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो उसमें बड़ी छह ई-सिगरेट और एक हुक्का मिले। पुलिस ने उक्त मामले में दुकान मालिक केवलचंद जैन निवासी बापट चौराहा के खिलाफ कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस उक्त आरोपी से प्रतिबंध के बावजूद ई-सिगरेट और हुक्का मुहैया करवाने वाले बड़े व्यापारी के बारे में पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved