
इंदौर। ग्रामीण इलाके में सेल्फी लेने के दौरान एक युवक नदी में बह गया। उसका तीन दिन बाद भी पता नहीं चला। रेस्क्यू टीम लगातार उसकी तलाश में लगी है।
मानपुर टीआई लोकेंद्रसिंह ने बताया कि चासिया गांव के पास से अजनार नदी बहती है। मानपुर निवासी 20 वर्षीय अभय पिता सुनील साहू तीन दिन पहले पुलिया के पास नदी के किनारे पहुंचा और सेल्फी लेने लगा तो एकाएक नदी में पानी का बहाव बढ़ा और वह बह गया। उसकी तलाश में पुलिस ने कई किलोमीटर तक अजनार नदी की खाक छान ली, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला।
आज फिर रेस्क्यु टीम उसकी तलाश में नदी में उतरेगी। यह नदी सीतलामाता फॉल होते हुए ग्राम मली भेरूघाट, गाड़ा घाट और फिर मानपुर होते हुए जोशी भड़क तक जाती है। रेस्क्यू टीम इन सभी स्थानों पर युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक की गई तलाश में युवक का पता नहीं चला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved