
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले (Jodhpur District) में लड़की (Girl) को भगा ले जाने के आरोपी (Accused) युवक (Young Man) पर ग्रामीणों (Villagers) ने जानलेवा हमला (Life-threatening Attack) किया. हमलावरों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट (Brutally Beaten) की, उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी. सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने युवक को लहूलुहान हालत में युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. घटना जिले के लूनी इलाके की है.
शुक्रवार को युवती को भगा ले जाने के आरोपी युवक पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला किया. सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि घायल युवक दिनेश बिश्नोई आठ दिन पहले पड़ोसी गांव की एक युवती को भगाकर ले गया था. पुलिस और ग्रामीणों के दबाव में उसने गुरुवार को युवती को छोड़ दिया था.
शुक्रवार दोपहर दिनेश एसयूवी वाहन से गांव पहुंचा, तभी ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान उसके वाहन में भी तोड़-फोड़ की गई. हमले में दिनेश के हाथ और पांव में फ्रैक्चर हो गया, जबकि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. युवक एनडीपीएस और पोक्सो एक्ट में वांटेड आरोपी है.

©2026 Agnibaan , All Rights Reserved