
डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की तीन दिन की बैठक सोमवार (29 सितंबर) से शुरू होगी. बैठक के बाद कमिटी के अध्यक्ष और आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) बुधवार (1 अक्टूबर) को रेपो रेट (Repo Raye) पर फैसले की जानकारी देंगे. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई कम होने के चलते आरबीआई ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. एसबीआई का मानना है कि यह कदम मौजूदा हालात में सबसे बेहतर विकल्प होगा.
हालांकि कुछ दूसरे एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई की रेट सेटिंग पैनल 1 अक्टूबर को घोषित होने वाली अपनी बाय-मंथली पॉलिसी में फिर से यथास्थिति बनाए रख सकती है. एमपीसी की बैठक मौजूदा जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिका के भारतीय निर्यात पर 50 फीसदी लगाने की पृष्ठभूमि में हो रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved