img-fluid

‘आपका एक वोट तुष्टिकरण की राजनीति को कब्रिस्तान में गाड़ देगा’- PM मोदी

May 22, 2024

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विपक्षी दलों के गठबंधन पर खूब बरसे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के जो नेता संविधान बचाओ का नारा लगा रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस ने ही आपातकाल लगाकर संविधान को ध्वस्त कर दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इनमें कई नेता तो ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद कांग्रेस के संविधान को भी नहीं माना.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी को दलित विरोधी बताकर निशाना साधा और कहा कि सपा वाले दलितों के आरक्षण के विरोधी हैं. सपा की सरकार में यूपी में माफिया का राज चलता था, महिलाओं की सुरक्षा खतरे में रहती थी. दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था. आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं. हमारा देश 500 सालों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था लेकिन विपक्षी दलों को राम मंदिर और राम से परेशानी है. उन्होंने कहा कि अलायंस वालों का हर बयान देख लीजिए. उनको ये भी याद नहीं रहता है कि उन्होंने दो दिन पहले क्या बोला था और आज क्या बोल रहे हैं.

बस्ती की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए भी सपा-कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है लेकिन यहां उसके हमदर्द देश के लोगों को डराने में जुटे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग बोलते हैं पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. वहीं पीएम ने सवाल उठाया कि भारत आखिर क्यों डरे? उन्होंने कहा कि आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है. भारत आज घर में घुसकर मारता है.

Share:

  • BJP सरकार में कोयला घोटाला, हम करेंगे पाई-पाई का हिसाब: राहुल गांधी

    Wed May 22 , 2024
    महेंद्रगढ़: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, बीजेपी सरकार में कोयला घोटाला सामने आया है. राहुल ने ये भी कहा, 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार इस महाघोटाले की जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved