img-fluid

नायक नहीं, नालायक है तू; RSS की तारीफ करने पर संजय दत्त पर भड़के कांग्रेस नेता, जानें पूरा मामला

October 04, 2025

नई दिल्‍ली । बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त(Bollywood actor Sanjay Dutt) द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की 100वीं वर्षगांठ पर साझा किए गए एक वीडियो ने सियासी हलचल(Political turmoil) मचा दी है। उस वीडियो में संजय दत्त आरएसएस की तारीफ करते हुए 100वीं वर्षगांठ पर शुभकामना दे रहे हैं। कांग्रेस को यह पसंद नहीं आया और देश की सबसे पुरानी पार्टी ने संजय दत्त को नालायक तक कह दिया।


संजय दत्त ने 2 अक्टूबर के दिन अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “संघ हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है, खासकर संकट और मुश्किल समय में।” इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर विवाद और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

कांग्रेस का तीखा हमला

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने संजय दत्त पर बेहद कड़ा प्रहार करते हुए कहा, “नायक नहीं, खलनायक है तू। अपने पिता का नालायक है तू।” आपको बता दें कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस के दिग्गज नेता हुआ करते थे। वह सांसद भी रहे। वहीं, उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस से जुड़ी हैं। संजय दत्त ने दोनों की विचारधारा के विपरीत जाकर RSS की प्रशंसा की है।

आपको बता दें कि संजय दत्त पहले कई विवादों में घिरे थे। 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में उन्हें गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में TADA कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। बाद में वे TADA के आरोपों से बरी हुए, लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाए गए और उन्हें जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।

Share:

  • MP: उज्जैन से नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपये कीमत नशीला पाउडर बरामद

    Sat Oct 4 , 2025
    उज्जैन। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) की नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) को शुक्रवार को उज्जैन (Ujjain.) में उस वक्त बहुत खास कामयाबी मिली, जब उसने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 20 किलोग्राम से ज्यादा नशीला अल्प्राजोलम पाउडर (Narcotic Alprazolam Powder.) जब्त किया। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved