
नई दिल्ली । अवैध पिस्टल से (With Illegal Pistol) केक काटने वाले (For Cutting Cake) युवक (Youth) को दिल्ली के नेब सराय इलाके से (From Neb Sarai Area of Delhi) गिरफ्तार किया गया (Arrested) । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक 21 वर्षीय शख्स कैंडल फूंकता हुआ और बाद में पिस्टल से केक काटते हुए नजर आ रहा है। इलाके में पटाखे भी छूटे। आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी अनिकेत उर्फ अनीश के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अनिकेत पूर्व में मालवीय नगर थाने में दर्ज एक मामले में भी संलिप्त पाया गया है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिसमें एक युवक पिस्टल के साथ केक काट रहा था, दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे नेब सराय से प्वाइंट 315 बोर की देसी पिस्टल और 2 जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी के मुताबिक गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के संबंध में सूचना मिली जिसमें एक अपराधी अवैध हथियार लेकर संगम विहार इलाके में घूम रहा है।
डीसीपी ने कहा, आरोपी का स्थान संगम विहार, नेब सराय में स्थित था और बाद में उसे पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। डीसीपी ने कहा, आरोपी ने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने और अन्य अपराधियों के बीच अपनी पहचान स्थापित करने और युवा लड़कों को लुभाने के लिए वीडियो शूट करने की बात स्वीकार की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved