उज्जैन।नानाखेड़ा थाना पुलिस (Nanakheda Police Station) ने बाईक पर स्टंट (stunt on bike) करनेवाले युवक को गिरफतार किया है। गुरूवार सुबह उक्त युवक का स्टंट करते हुए वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हुआ था। तभी से पुलिस उसे हिरासत में लेने के लिए खोज कर रही थी।
नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार उक्त वीडियो अधिवक्ता सागरसिंह ने सोश्यल मीडिया पर वायरल किया था। इस आधार पर पुलिस ने वाहन क्रं. एमपी 13 ईवी 8988 की निगरानी करवाई । उक्त युवक थाना क्षेत्र में मिल गया। उससे पूछताछ की गई। उसने स्टंट करना स्वीकार किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved