
उज्जैन। बीती रात उज्जैन जिले (Ujjain) के रेलवे ट्रैक पर एक 18 वर्षीय युवती और 21 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। उज्जैन जिले के नागदा में उज्जैन रेलवे लाईन खजूरनाला के समीप बीती रात युवक युवती के शव मिले । रेलवे जीआरपी के अनुसार देर रात शांति एक्सप्रेस (Shanti Express) ट्रेन के गुजरने के बाद ट्रेन के लोको पायलट द्वारा सूचना दी गयी कि दो व्यक्तियों के शव पटवारियों पर देखे गए हैं। सूचना के तुरंत बाद जीआरपी ने मौक़े पर पहुँच कर शवों को क़ब्ज़े में लिया तथा पीएम के लिए सरकारी अस्पताल नागदा पहुँचाया।
देर रात तक मृतक युवक युवती कि शिनाख्त नहीं हो सकी थी लेकिन सुबह ग्राम पारदी के निवासी इन्हें ढूँढते हुए बिरलाग्राम थाने पहुँचे तो पहचान हो सकी। दोनो मृतकों की पहचान पूजा पिता कैलाश 18 वर्ष तथा सुनील पिता बलराम 21 वर्ष निवासी ग्राम पारदी के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेमप्रसंग का बताया जा रहा है जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले में बिरलाग्राम थाने पर मर्ग़ क़ायम किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved