img-fluid

नागदा में युवा कांग्रेस ने हत्या के विरोध में पुतला जलाया

September 03, 2021

नागदा। नीमच में एक आदिवासी समाज के युवक की हत्या के विरोध में नागदा में प्रदर्शन हुआ। इस दौरान संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव वीरेन्द्र मालपानी ने कहा कि प्रदेश में लगातार दलित व आदिवासी समाज पर दबंगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रदेश में मंत्री विश्वास सारंग द्वारा शर्मसार कर देने वाला बयान दिया जा रहा है जिसकी निंदा करते हुए श्री मालपानी ने कहा कि सारंग कहते हैं कि कांग्रेस द्वारा वर्ग संघर्ष किया जा रहा है और कांग्रेस इस प्रकार के विडियो लाती कहां से है। मंत्री के आरोप का जवाब देते हुए मालपानी ने कहा कि जहाँ भी घटना हो रही है वे सब लोग कहीं न कहीं भाजपा के कार्यकर्ता निकल रहे हैं उनके द्वारा लगातार कमजोर वर्गों पर अत्याचार किये जा रहे हंै। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप फतरोड़ पवन देवड़ा, चितवन मालपानी, विजय अंकिया, किशोर डामोर, कैलाश भभोरव, विक्रम मायड़, झितरी बाई, सुनीता बाई, गीता बाई, मल्ली बाई, सुशीला बाई, रेशमा बाई सहित युवा कांग्रेस व आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।

Share:

  • ट्विटर ने लॉन्च किया Super Follows फीचर, यूजर्स के लिए पैसे कमाने का मौका

    Fri Sep 3 , 2021
    नई दिल्ली. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने 1 सितंबर को अपना नया फीचर सुपर फॉलोज (Super Follows) लॉन्च किया, जो कि क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ अपने कंटेंट बांटने पर उनको मंथली रेवेन्यू जेनरेट करने में सहायता करेगा. फिलहाल यह फीचर iOS यूजर्स यानी आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए है. फिलहाल यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved