
जबलपुर। दीनदयाल बस स्टेंड में उस वक्त यात्रियों में चीख पुकार मच गई, जब बस में सामान जमाते वक्त एक युवक अचानक गिर गया। सिर में गंभीर चोटें आने के कारण सतीश को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक जटाशंकर कालोनी बजरिया वार्ड दमोह निवासी 35 वर्षीय सतीश सेन दीनदयाल बस स्टेंड में शाम के वक्त बस की छत पर यात्रियों का सामान जमा रहा था। इस दौरान सतीश अपना संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर गिर गया। गिरने से सतीश के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई। जिसे देख आसपास खड़े लोगों ने सतीश को उठाकर नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सतीश की देर रात दो बजे के लगभग उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved