ग्वालियर। जिले में एक सप्ताह के भीतर सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है। चाचा के विवाह में शामिल होने जा रहे दो भाईयों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। दुर्घटना (Accident) में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने आरोपी चालक (accused driver) की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
विवेक नगर डीआरपी लाइन निवासी सुमित पुत्र अशोक शर्मा उम्र 26 वर्ष अपने छोटे भाई श्यामसुंदर के साथ चाचा विष्णु के विवाह में जाने के लिए मुरैना निकले थे। दोनों भाई मोटरसाईकिल से बीती रात सवा आठ बजे के करीब बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित सुदर्शन पेट्रोल पम्प के सामने यातायात नगर पहुंचे ही थे तभी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। बताया गया है कि अज्ञात वाहन सुमित व श्यामसुंदर को अपने साथ सौ कदम से ज्यादा दूरी तक घिसटता हुआ अपने साथ ले गया।
सड़क दुर्घटना के शिकार बने सुमित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। राहगीरों से दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों भाईयों को चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर सुमित को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने रविशंकर पुत्र श्रीनिवास शर्मा की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved