
कोच्चि। ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर दे देता है, ऐसा ही कुछ केरल के कोच्चि के एक युवक अनंतु विजयन के साथ हुआ। उसने 300 रुपये का एक केरला लाटरी का टिकट लिया था। और कुछ ही मिनट में लाटरी का रिजल्ट आया और उसे पता चला कि उसने 12 करोड़ रुपये जीत लिए हैं।
लाटरी जितने पर उसने कहा कि है, ‘रविवार शाम को केरल सरकार ने ओनम बंपर लॉटरी 2020 के नतीजे घोषित किए तो मैं हैरान रह गया। मैंने 300 रुपये की लॉटरी का टिकट लिया था। इस लॉटरी के नतीजों में मैंने 12 करोड़ रुपये का इनाम जीता। हालांकि मुझे अपनी किस्मत पर भरोसा था, क्योंकि मैं पहले भी 5000 रुपये तक की धनराशि जीत चुका हूं। ‘
इन 12 करोड़ रुपये की धनराशि पर टैक्स और अन्य कर व चार्ज काट कर उन्हें करीब 7.5 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। उसने लॉटरी के टिकट को बैंक में रख दिया है। अनंतु के मुताबिक उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह कोच्चि के एक मंदिर में क्लर्क है। उसने कहा कि मैं जितना कमाता हूं, उससे परिवार का गुजारा नहीं हो पाजा है। उसके पिता पेंटर हैं, बहन एक फर्म में एकाउंटेंट थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नौकरी चली गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved