img-fluid

शराब दुकान के बाहर बेहोश मिले युवक की अस्पताल में मौत

August 31, 2023

पिता बोले… पांच लोगों ने की थी मारपीट… पुलिस खंगाल रही फुटेज
इंदौर।  जीएनटी मार्के ट के पास स्थित शराब दुकान के बाहर बेहोश मिले एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। उसके पिता का आरोप है कि उसके साथ पांच लोगों ने मारपीट कर हत्या की। पुलिस मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है।


घटना शनिवार की रात जीएनटी मार्केट के पास स्थित शराब दुकान की है। यहां मुकेश पिता नंदू पाल (40) निवासी गडरिया मोहल्ला बेहोश हालत में मिला था। पिता का कहना है कि वह शराब लेने गया था, जहां उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ और पांच लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह रातभर सडक़ पर ही पड़ा रहा। सुबह उनको इसकी सूचना मिली तो उन्होंने उसे एमवाय अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां कल उसकी मौत हो गई। छत्रीपुरा टीआई कपिल शर्मा का कहना है कि शराब दुकान के फुटेज निकाले गए हैं और स्टाफ से पूछताछ की गई है। फुटेज में शराब दुकान में विवाद की कोई घटना सामने नहीं आई है। कल राखी के कारण मार्केट बंद होने से आसपास के फुटेज नहीं निकाले जा सके। आज वह फुटेज निकाले जाएंगे, ताकि घटना की सत्यता की जांच हो सके। वहीं शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा कि युवक से मारपीट हुई या नहीं। उनका कहना है कि अभी तक की जांच में मारपीट का कोई फुटेज नहीं मिला है। उसके पिता उसे पहले बेहोश हालत में घर ले गए थे और फिर तीन दिन बाद एमवाय में दाखिल करवाया था। वे पहले थाने क्यों नहीं आए और उसके साथ मारपीट हुई तो उसे अस्पताल क्यों नहीं ले गए? इन सवालों की भी जांच की जा रही है।

Share:

  • इंदौर से जबलपुर और नर्मदापुरम की राह होगी आसान, घटेगी दूरी

    Thu Aug 31 , 2023
    52 किलोमीटर के मंजूर भोपाली नए बायपास से देवास-इंदौर मार्ग जुड़ेगा, 15 अंडरपास के साथ दो फ्लायओवर और एक रेलवे ब्रिज का भी होगा निर्माण इंदौर। शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) ने भोपाल के जो नए बायपास को मंजूरी दी है, जिसकी लागत लगभग तीन हजार करोड़ रुपए आना है उससे इंदौर (Indore) को भी फायदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved