
उज्जैन। जिले के ग्राम नवाखेड़ा के नाथ योगी समाज के युवाओं ने गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए श्रमदान कर पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कर उदाहरण पेश किया है।
गाँव के अध्यक्ष नवीन योगी ने अन्य समाज के लोगों के साथ मिलकर स्वयं के संसाधनों का उपयोग कर एक नाला ही तैयार कर दिया। इस जगह पर पहले गांव के घरों व अन्य जगहों से निकलने वाला गंदा पानी बड़ी मात्रा में इक_ा हो रहा था जिससे मच्छर होने के साथ ही गांव में बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ था। इस समस्या से निपटने के लिए युवाओं ने स्वयं की मेहनत से बिना शासन-प्रशासन की कोई मदद लिए ही यह नाला तैयार कर दिया। नवीन योगी के साथ सेवा के इस कार्य में चेतन प्रजापति, बलवीर राठौड़, लक्ष्मण पिंटू प्रजापत, मनोज सहित अन्य समस्त समाजजन शामिल रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved