img-fluid

चार दिन से लापता युवक ने होटल में खाया जहर, मौत

June 04, 2023

इन्दौर। चार दिन से लापता एक युवक ने होटल में जहर खा लिया, उसकी मौत हो गई। 28 साल के नीरज पिता महेंद्र निवासी विद्या पैलेस की मौत होने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि वह बीती 31 मई से लापता था। इसके बाद उसने दोस्त को फोन लगाकर बोला कि वह होटल एंजल श्री में ठहरा हुआ है। दोस्त जब उसके पास पहुंचे तो नीरज उल्टियां कर हा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। अभी आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल सका है। उधर एक अन्य मामले में घाटा बिल्लौद बेटमा के रहने वाले 18 वर्षीय हासिन पिता जहीर की करंट लगने सेे मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मजदूरी करता था। घाटा बिल्लौद में ही कंस्ट्रक्शन साइड पर काम करने के दौरान उसे कंरट लगा और उसकी मौत हो गई।


बेटी के साथ ससुराल से लौट रहे दंपति सडक़ हादसे का शिकार, पति की मौत

ससुराल से लौट रहे दंपति सडक़ हादसे का शिकार हो गए। उनके साथ उनकी बेटी भी थी। हादसे में पति की मौत हो गई। पत्नी और बेटी को भी चोटें आई हैं। 35 साल के शेखर पिता शिवजीराम निवासी पालिया स्टेशन को सडक़ हादसे में घायल होने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह राऊ रंगवासा स्थित ससुराल में पत्नी लक्ष्मी और बेटी एकता के साथ बाइक से गया था। लौटते समय उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें शेखर की मौत हो गई। लक्ष्मी और एकता घायल है।

Share:

  • ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर शोक संदेशों के लिए दुनिया के नेताओं का आभार जताया प्रधानमंत्री मोदी ने

    Sun Jun 4 , 2023
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर (On Odisha Train Accident) शोक संदेशों के लिए (For Condolence Messages) दुनिया के नेताओं का आभार जताया (Thanks World Leaders) । उन्होंने शनिवार देर रात एक ट्वीट में कहा, ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved