
जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में विगत दिनों चंडालभाटा अस्पताल के समीप एक अनजान युवक की शराबखोरी में चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा। वारदात को 5 जनवरी को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहीं थी और बीती रात हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।विजय नगर पुलिस ने बताया कि 5 जनवरी 2021 को चंडाल भाटा में एक अस्पताल के सामने एक युवक के घायल पड़े होने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद 108 एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पीएम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि युवक पर चाकू से हमला किया गया था और उसकी मौत अधिक खून बहने के कारण हुई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक किए गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान दमोह नाका के पास शांति नगर निवासी 30 वर्षीय सुनील चौधरी एवं 23 वर्षीय चंदू उर्फ चंद्रशेखर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और उनसे पूछताछ जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved