img-fluid

महाकाल क्षेत्र में UP के युवक से लूट, जबलपुर के युवक की जेब कटी

June 25, 2022

उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) क्षेत्र वारदातों का केंद्र बन गया है। पुलिस की सख्ती के अभाव में इस पूरे क्षेत्र में बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशानी (inconvenience to passengers) का सामना करना पड़ रहा है वहीं अन्य प्रदेशों में उज्जैन (Ujjain) शहर की छवि को बट्टा लग रहा है।

महाकाल थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के कन्नोज निवासी जयकिशन पुत्र कृष्णकुमार को लूट लिया। घटना के वक्त महाकाल दर्शन करने आया जयकिशन नृसिंह घाट से पैदल महाकाल मंदिर की ओर आ रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोका,धमकाया,जान से मारने की धमकी दी तथा बेग छीनकर भाग गए। बेग में कपड़े और 2 हजार रुपये रखे थे।



इसी प्रकार रामपुर,जबलपुर निवासी वैभव पिता विष्णुदत्त मिश्रा ने महाकाल थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह एथलिट है तथा भोपाल में चयन हेतु आया था। चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को थी,यह सोचकर महाकाल दर्शन करने शनिवार सुबह उज्जैन आ गया। महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़ा हुआ था। कतार में ही उसकी जेब कट गई। पर्स में 1740 रुपये नकद, एटीएम,आधार कार्ड आदि रखे थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

Share:

  • राशन कार्ड को 30 जून से पहले करा लें आधार से लिंक

    Sat Jun 25 , 2022
    नई दिल्ली । राशन कार्ड (Ration Card) को 30 जून से पहले (Before June 30) करा लें आधार से लिंक (Linked with Aadhaar), वरना (Otherwise) आप योजनाओं से रह सकते हैं वंचित (You may Remain Deprived of Schemes) । कोरोना महामारी के समय में करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन का लाभ दिया गया था, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved