उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) क्षेत्र वारदातों का केंद्र बन गया है। पुलिस की सख्ती के अभाव में इस पूरे क्षेत्र में बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशानी (inconvenience to passengers) का सामना करना पड़ रहा है वहीं अन्य प्रदेशों में उज्जैन (Ujjain) शहर की छवि को बट्टा लग रहा है।
महाकाल थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के कन्नोज निवासी जयकिशन पुत्र कृष्णकुमार को लूट लिया। घटना के वक्त महाकाल दर्शन करने आया जयकिशन नृसिंह घाट से पैदल महाकाल मंदिर की ओर आ रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोका,धमकाया,जान से मारने की धमकी दी तथा बेग छीनकर भाग गए। बेग में कपड़े और 2 हजार रुपये रखे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved