img-fluid

‘राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे युवा’, NDA के 11 साल पूरे होने पर PM मोदी का संदेश

June 06, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को एनडीए (NDA) के 11 साल पूरे होने पर युवाओं (Youth) के नाम संदेश जारी किया। पीएम मोदी ने अपनी सरकार (Goverment) के प्रयासों की जानकारी देते हुए युवाओं को सशक्त बनाने की बात कही है। उन्होंने कि मुझे खुशी है कि आज युवा राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि पिछले 11 साल में हमारी सरकार ने युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। नई शिक्षा नीति के साथ कौशल विकास और स्टार्ट-अप्स पर फोकस से हमारे युवा विकसित भारत के संकल्प के अहम भागीदार बने हैं। ये हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि आज देश का युवा राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।


एनडीए 2025 में 11 साल पूरे करने वाली है। इससे पहले सरकार की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई। इसमें कहा गया कि 11 सालों में लोगों की आशाओं, जरूरतों और आकांक्षाओं को न केवल सुना गया, बल्कि इन पर उद्देश्यपूर्ण ढंग से काम भी किया गया। इस अवधि में मध्यवर्ग ने खुद को देश की प्रगति के केंद्र में पाया है। कर राहत से लोगों के हाथों में अधिक पैसा पहुंचाने से लेकर वृद्धावस्था में सुरक्षा का वादा करने वाली पेंशन योजनाओं तक, पिछले 11 वर्षों में भारतीयों के जीवन को आसान, निष्पक्ष और अधिक सम्मानजनक बनाने के लिए लगातार और ईमानदार प्रयास किए गए हैं।

Share:

  • देश में 15 दिन में 20 गुना हुए कोरोना के सक्रिय केस, आंकड़ा 5000 के पार

    Fri Jun 6 , 2025
    नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के सक्रिय मामले 5000 के पार पहुंच गए हैं। 22 मई को यह आंकड़ा 275 था। ऐसे में बीते 15 दिन में कोरोना के सक्रिय मामले 20 गुना हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों (Union Health Ministry) के मुताबिक, भारत (India) में सक्रिय कोरोना मामलों में केरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved