img-fluid

MP में युवक को तालिबानी सजा, चोरी के शक में खंभे से बांधकर की पिटाई

December 08, 2023

धार। मध्य प्रदेश (MP) के धार (Dhar) जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां चोरी के शक में एक युवक को खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पूरा मामला पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के थाना सेक्टर 1 के अंतर्गत का बताया गया। दरअसल पीथमपुर (Pthampur) के आईसर चौराहे के पास राऊ पीथमपुर हाईवे का निर्माण कार्य करने वाले एक ठेकेदार ने सरिया चोरी के आरोप में कुंदन नामक युवक को पकड़ा था। ठेकेदार और उसके साथियों ने कुंदन पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे खंभे से बांध दिया और उसके कपड़े उतार कर उसे बेरहमी से पीटने लगे। मारपीट होता देख आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए।


लोगों के जमावड़े के बाद भी ठेकेदार की रंगदारी जारी रही और युवक को घंटो तक अपने आदमियों से पिटवाता रहा। वहीं मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सेक्टर 1 थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए ठेकेदार ऋषभ जैन व उसके दो अन्य साथी संदीप और सुरेश पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कुंदन पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर वैधानिक कारवाही की जा रही है।

Share:

  • मोदी-योगी की बैठक में राम मंदिर से जुड़े पहलुओं पर चर्चा, UP में कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा

    Fri Dec 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi)गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात (appointment)की है। उत्तर प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को देखते हुए इन मुलाकातों को अहम माना जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved