
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा (Malda of West Bengal) में युवक ने स्कूल (School) में घुसकर बच्चों को बंधक (children hostage) बना लिया। बताया जा रहा है कि युवक का अपने घर में पत्नी और बच्चों से कुछ झगड़ा हो गया तो वह गुस्से में आकर पिस्तौल लेकर एक स्कूल में चला गया। इसके साथ ही उसके पास तेजाब की एक बोतल भी थी। युवक बंदूक की नोक पर स्कूल में सातवीं क्लास में घुस गया और छात्रों को बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया।
बंदूक दे दम पर छात्रों को बनाया बंधक
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। मालदा एसपी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि एक व्यक्ति ने बंदूक की नौक पर सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को कथित तौर पर बंधक बनाया। आरोपी के पास से पुलिस को तेजाब की बोतल भी मिली। पुलिस ने बच्चों को बचाया और व्यक्ति को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में प्रदर्शन किया जिन्हें बाद में समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved