
सूदखोरों से परेशान था
इंदौर। सूदखोरों से परेशान एक युवक ने पुलिस (Police) में सुनवाई के लिए एक हैरतअंगेज कदम उठाया। उसने पहले सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखा और थाना परिसर में रख दिया। इसके बाद परिसर के बाहर खुद को आग लगाते हुए थाना परिसर में पहुंचा। उसे जलता देख पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
महू पुलिस ने बताया कि यादव मोहल्ला के रहने वाले अक्षय कर्णिय का जलने के चलते अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अक्षय ने करीब 7 लोगों से ब्याज पर रुपए लिए थे। उसका कहना है कि रुपए देने के बाद भी वे परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसने सुसाइड नोट लिखा और फिर यह कदम उठाया। पुलिस ने उसके बयान लेने के दौरान पूछा था कि तुमने इससे पहले किसी थाने या पुलिस विभाग में किसी प्रकार की शिकायत की थी तो उसका कहना था कि नहीं, वह इस प्रकार का कदम उठाकर पुलिस से जल्दी कार्रवाई करवाना चाहता था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर जय यादव, मीना यादव और ओम यादव सहित करीब 7 लोगों के खिलाफ सूदखोरी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved