
भोपाल। वहीं, संत हिरदाराम नगर के मछली मार्केट में युवक को गोली मार दी गई। घायल लकी को हमीदिया में एडमिट कराया गया है। उसने आरोप लगाया कि मछली मार्केट में रहने वाले अविनाश ने गोली मारी है। घटना मंगलवार-बुधवार देर रात दो से तीन बजे के बीच रिटायर्ड मेजर लक्ष्मण के घर के पास की बताई जा रही है।
मेजर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात में उनके घर के पास किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। न ही गोली चलने की आवाज आई। बताया गया कि अविनाश की आज शादी है। करीब दो माह पहले अविनाश पर जानलेवा हमला हुआ था। मामले में पुलिस ने घायल लकी के दो दोस्त मनीष, दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हाल ही में दोनों जमानत पर आए हैं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही कि कहीं अविनाश पर समझौते का दबाव बनाने के लिए लकी ने ऐसी साजिश तो नहीं रची। थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि घटना के अब तक कोई चश्मदीद नहीं मिले। घायल के बयान लेकर जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved