img-fluid

देश के युवा, विद्यार्थी और जेन-जी संविधान को बचाएंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

September 19, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने एक्स पर लिखा देश के युवा, विद्यार्थी और जेन-जी (Youth, Students and Gen-G of the Country) संविधान को बचाएंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे (Will save the Constitution and protect Democracy) । मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।


राहुल गांधी का यह बयान तब आया है जब वो वोट चोरी के मुद्दे को लेकर सरकार और चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे है। गुरुवार को भी राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को घेरा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कथित फर्जीवाड़े को लेकर नया दावा किया है। उन्होंने कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाए कि इस क्षेत्र में 6,018 मतदाताओं के वोट डिलीट किए गए ।

राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “यह इस देश के युवाओं को यह समझाने और दिखाने की दिशा में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली हो रही है। मैं चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बारे में एक मजबूत दावा करने जा रहा हूं। मैं भारत के लोगों को एक ऐसा सबूत दिखाने जा रहा हूं, जो बिल्कुल साफ और स्पष्ट है कि भारत का चुनाव आयोग उन लोगों को बचा रहा है, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है।”

कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि आलंद निर्वाचन क्षेत्र में 6,018 वोट हटाए गए। राहुल ने कहा, “हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में आलंद में कुल कितने वोट हटाए गए। संभवतः यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा है।” राहुल गांधी के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने कहा अगर नेपाल जैसी क्रांति आ गई, तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव के घर जला दिए जाएँगे। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव, इन सभी पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं ।

Share:

  • प्रो-भाजपा और प्रो-आरएसएस है चुनाव आयोग - सांसद पप्पू यादव

    Fri Sep 19 , 2025
    नई दिल्ली । सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) प्रो-भाजपा और प्रो-आरएसएस है (Is Pro-BJP and Pro-RSS) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों का पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने समर्थन करते हुए कहा कि चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved