
नई दिल्ली । हरियाणा पुलिस (haryana police)ने ज्योति मल्होत्रा(Jyoti Malhotra) जासूसी मामले(Espionage cases) में पंजाब के यूट्यूबर जसबीर सिंह(youtuber jasbir singh) को छह जून को तलब किया था लेकिन जांच में शामिल होने से पहले ही पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के वकील ने शनिवार को यह दावा किया। सिंह के वकील ने इस आरोप से भी इनकार किया कि सिंह पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई का एजेंट है।
मोहाली की एक अदालत ने शनिवार को सिंह की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी। सिंह को चार जून को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को तीन दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद सिंह को अदालत में पेश किया गया। सिंह के वकील ने बताया कि पुलिस ने उनके मुवक्किल की सात दिन की रिमांड का अनुरोध किया था लेकिन अदालत ने सिर्फ दो दिन की रिमांड का आदेश दिया।
रूपनगर जिले के महलान गांव का निवासी जसबीर सिंह उर्फ जान महल (41) के यूट्यूब चैनल ‘जान महल वीडियो’ के 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और वह चैनल पर यात्रा और खाना पकाने से संबंधित वीडियो पोस्ट करता था। सिंह, हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा के कथित तौर पर निकट संपर्क में था, जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें:अंतरिक्ष में फिर लहराएगा तिरंगा, शुभांशु शुक्ला देंगे मिशन को अंजाम; जानिए क्या है खास
पंजाब पुलिस ने सिंह की गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि बल ने एक ‘आतंकवाद समर्थित जासूसी नेटवर्क’ का पता लगाया है, जो आरोपी को पाकिस्तानी खुफिया और सेना के अधिकारियों से जोड़ता है। पुलिस ने बताया था कि यूट्यूबर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए कथित तौर पर जासूसी कर रहा था।
सिंह के वकील मोहित धूपर ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अदालत में अपने मुवक्किल से मुलाकात की थी। धूपर ने कहा, “हमने सिंह से बात की। मीडिया में ऐसा कुछ नहीं कहा जा रहा है कि वह आईएसआई एजेंट था।”
वकील ने दावा किया कि सिंह सिर्फ एक ‘व्लॉगर’ है।
धूपर ने बताया कि सिंह को पंजाब पुलिस ने 17 से 30 मई तक के लिए तलब किया था। वकील ने बताया कि सिंह ने अपना मोबाइल फोन और लैपटॉप पहले ही पुलिस को दे दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved