भागलपुर। हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब बिहार कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल ज्योति अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel with JO’ के जरिए यात्रा और धार्मिक स्थलों के वीडियो बनाती थीं. जानकारी मिल रही कि ज्योति मल्होत्रा चार बार भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ मंदिर (Ajgaibinath Temple) आ चुकी हैं. उनके वीडियो में मंदिर और भागलपुर रेलवे स्टेशन की फुटेज शामिल थी, जो उन्होंने अपने चैनल पर अपलोड की थी. इस खुलासे के बाद भागलपुर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गयी हैं और ज्योति मल्होत्रा के बिहार कनेक्शन की तह तक जांच शुरू कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सुल्तानगंज से देवघर और बासुकिनाथ तक की यात्रा का वृत्तांत दिखाया था. इन वीडियो में मंदिर के आसपास के क्षेत्र, स्थानीय लोगों और रेलवे स्टेशन की विस्तृत जानकारी थी, जिसने सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान खींचा. ज्योति के भागलपुर कनेक्शन की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) हृदयकांत ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. सिटी डीएसपी शुभांक मिश्रा और सुल्तानगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम ने सोमवार को अजगैबीनाथ मंदिर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
पुलिस स्थानीय लोगों से कर रही पूछताछ
SSP ने मंदिर और भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने और चौबीसों घंटे निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ज्योति बार-बार सुल्तानगंज क्यों आ रही थी और क्या उसका कोई स्थानीय संपर्क था. पुलिस को संदेह है कि ज्योति के वीडियो में दिखाए गए स्थान, जैसे अजगैबीनाथ मंदिर और भागलपुर रेलवे स्टेशन, संवेदनशील जानकारी का हिस्सा हो सकते हैं. बता दें, अजगैबीनाथ मंदिर, जो गंगा नदी के तट पर स्थित है, एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु कांवर यात्रा के दौरान आते हैं। वहीं, भागलपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र का रणनीतिक महत्व रखता है, क्योंकि यह पूर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण रेल जंक्शन है.
क्या कोई स्थानीय सहयोगी भी था?
जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब वीडियो में न केवल धार्मिक स्थलों, बल्कि रेलवे स्टेशन, स्थानीय बाजारों और आसपास के क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी साझा की थी. उनके वीडियो में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी शामिल थी, जो जासूसी के दृष्टिकोण से संवेदनशील मानी जा रही है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या ज्योति का कोई स्थानीय सहयोगी था या क्या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थी.
स्टेशन के पास CCTV फुटेज की जांच शुरू
भागलपुर पुलिस ने मंदिर और रेलवे स्टेशन के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. साथ ही, साइबर सेल को ज्योति के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच के लिए कहा गया है. खुफिया एजेंसियां भी इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि ज्योति के वीडियो का उपयोग किस तरह की जासूसी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी और उनके भागलपुर कनेक्शन ने न केवल स्थानीय प्रशासन, बल्कि पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है, क्योंकि जांच अभी जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved