img-fluid

पाकिस्तान पहुंचे यूट्यूबर ने दुबई में चोरी हुए AirPods के लिए भारतीयों पर लगाया आरोप, कहे आपत्तिजनक शब्द

July 02, 2025

नई दिल्‍ली । फेमस यूट्यूबर माइल्स रूटलेज (Famous YouTuber Miles Routledge) ने दुबई (Dubai) में हुई एयरपॉड्स (AirPods) की चोरी का ठीकरा भारतीयों पर फोड़ा है। चोरी हुए ये एयरपॉड्स बाद में पाकिस्तान में मिले। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। साथ ही पाकिस्तान की मीडिया के सामने भी कई विवादित बातें कही हैं। खास बात है कि इससे पहले भी रूटलेज भारत पर परमाणु बम फेंकने को लेकर मजाक कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूटलेज ने पाकिस्तान में कहा, ‘कई भारतीय भ्रष्ट सिस्टम से आते हैं। वो गाय की पूजा करते हैं, किसी असली मर्द की नहीं। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय असली मर्द नहीं हैं। जब मैंने अपने कमरे की सफाई के लिए उनपर भरोसा किया, तो उन्होंने मेरे एयरपॉड्स चुरा लिए और पाकिस्तान के एक शख्स को बेच दिए। मुझे भारत पसंद नहीं। वह 140 करोड़ समस्याओं का देश है।’


कैसे पता चला पाकिस्तान में है एयरपॉड्स
रूटलेज ने अपने आईफोन में लॉस्ट मोड ऑन कर रखा था, जिसके जरिए पता लगा कि एयरपॉड्स कहां है। जियो टीवी की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि जीपीएश लोकेशन से पता चला कि ईयरफोन्स को दुबई से पाकिस्तान के पंजाब के झेलम स्थित काला गुजरान ले जाया गया है। रूटलेज ने सोशल मीडिया पर एयरपॉड्स की लोकेशन शेयर करना शुरू की और झेलम पुलिस को टैग करते रहे। खबरें हैं कि यूट्यूबर ने पुलिस को सीरियल नंबर भी दिया था।

कैसे मिले एयरपॉड्स
इस मामले की जांच जिला पुलिस अधिकारी तारीक अजीज सिंधु कर रहे थे। उन्होंने टीम को तैयार किया और इलाके में ऐसे सामान की पहचान करने के लिए कहा, जिनके तार दुबई से जुड़े हैं। बाद में पुलिस को एयरपॉड्स का इस्तेमाल करते शख्स का पता चला और उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि शख्स ने एयरपॉड्स होने की बात स्वीकार की है और कहा है कि उसने अनजाने में भारतीय शख्स से दुबई में इसे खरीदा था और यह जानकारी नहीं थी कि ये चोरी के हैं।

एयरपॉड्स लेने पाकिस्तान पहुंचा
इसके कुछ देर बाद रूटलेज ने पाकिस्तान जाने की घोषणा की। एयरपॉड्स मिलने के बाद यूट्यूबर ने लिखा, ‘पाकिस्तान झेलम पुलिस प्रमुख और लॉर्ड माइल्स की तरफ से चोरी हुए एयरपॉड्स के संबंध में घोषणा। मुझे 1 साल बाद मेरे एयरपॉड्स मिल गए हैं। एक भारतीय शख्स ने इसे पाकिस्तानी शख्स को बेच दिए थे और अब वह चोरी के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।’

Share:

  • गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया, फिर काट दिया बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट

    Wed Jul 2 , 2025
    संत कबीरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संत कबीरनगर जिले (Sant Kabir Nagar District) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के खलीलाबाद कोतवाली इलाके के मुसहरा गांव में एक प्रेमिका (Lovers) ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट (Private Part) ही काट डाला. बताया जा रहा है कि दोनों में किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved