img-fluid

जॉन अब्राहम के मरे हुए इस किरदार को जिंदा करेगा YRF स्पाई यूनिवर्स

June 27, 2025

डेस्क: YRF स्पाई यूनिवर्स (Spy Universe) ने दर्शकों के बीच एक खास जगह बना ली है. सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार के बाद अब आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी इस बड़े यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं. आदित्य चोपड़ा की बनाई गई YRF स्पाई यूनिवर्स भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) की सबसे पसंदीदा सिनेमाई फ्रैंचाइज़ में से एक है. एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 के साथ सफलता का स्वाद चखने के बाद, स्पाई यूनिवर्स 2025 में वॉर 2 और अल्फा के साथ आ रहा है. अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक YRF की जासूसी दुनिया में अगली फिल्म जॉन अब्राहम (John Abraham) के पठान के मशहूर किरदार जिम का स्पिन-ऑफ है. आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन ने जिम के स्पिन-ऑफ के लिए एक ठोस कहानी तैयार की है, जो फिल्म में उनके नेगेटिव किरदार और गुस्से के कारण को सभी के सामने पेश करती हुई नजर आएगी. उन्होंने जॉन अब्राहम को फिल्म की कहानी सुनाई, और उन्होंने फिर से जिम की भूमिका निभाने की चुनौती को एक्सेप्ट कर लिया है.


अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म 2026 में फ्लोर पर उतारी जाएगी, यानी फिल्म की शूटिंग का काम शुरू किया जाएगा. वहीं साल 2027 में इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो जिम पठान की प्रीक्वल होगी और इसमें स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्मों के कैमियो होंगे, क्योंकि जिम की बैकस्टोरी उसे भारतीय खुफिया एजेंसियों के सबसे बेहतरीन एजेंट के रूप में दिखाती है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम इस बीच रोहित शेट्टी के साथ राकेश मारिया बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं और उसके बाद महावीर जैन और अभिषेक शर्मा के साथ एक सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग करेंगे. उनका लक्ष्य 2026 के मिड से जिम की शूटिंग शुरू करना है, हालांकि फिल्म का फ्यूचर वॉर 2 और अल्फा के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. वॉर 2 अगस्त में रिलीज के लिए तैयार है. वहीं अल्फा की शूटिंग जारी है.

कहा तो ये भी जा रहा है कि YRF स्पाई यूनिवर्स पठान वर्सेज टाइगर भी बनाएगा. जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान के किरदार की कहानी पर काम किया जा रहा है. पहले खबरें आईं थी कि इस फिल्म में दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे. हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई पक्की खबर नहीं आई है.

Share:

  • US वीजा के लिए देनी होगी सोशल मीडिया अकाउंट्स से जुड़ी जानकारी, वरना आवेदन होगा रद्द

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) की वीजा (Visa) चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें वीजा का आवेदन करते समय पिछले पांच सालों के सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social Media Accounts) से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी। वरना उनका आवेदन रद्द हो सकता है और अमेरिका जाने का सपना टूट सकता है। भारत में अमेरिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved