img-fluid

YSRCP सांसद विजयसाई रेड्डी ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, राज्यसभा से देंगे इस्तीफा

January 24, 2025

नई दिल्ली: वाईएसआरसीपी (YSRCP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी सांसद विजयसाई रेड्डी (MP Vijayasai Reddy) ने राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है. वो शनिवार को इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा है कि कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, मैं राजनीति छोड़ रहा हूं. 25 जनवरी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

विजयसाई रेड्डी ने इसी पोस्ट में आगे कहा,मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा. मैं किसी और पद, लाभ या पैसे की उम्मीद में इस्तीफा नहीं दूंगा. यह फैसला पूरी तरह से मेरा निजी है. मुझ पर कोई दबाव नहीं था. किसी ने मुझे प्रभावित नहीं किया.


सांसद विजयसाई रेड्डी ने आगे लिखा, मैं वाईएस परिवार का कर्जदार हूं, जिन्होंने चार दशक और तीन पीढ़ियों तक मुझ पर विश्वास किया और सपोर्ट किया. मैं जगन गारू (जगन मोहन रेड्डी) का हमेशा आभारी रहूंगा, जिन्होंने मुझे दो बार राज्यसभा सदस्य बनने का अवसर दिया. मैं जगन गारू को शुभकामनाएं देता हूं.

सांसद विजयसाई रेड्डी ने कहा, संसदीय दल के नेता के रूप में, राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में मैंने पार्टी और राज्य के हितों के लिए ईमानदारी और अथक परिश्रम किया है. मैंने केंद्र और राज्य के बीच एक सेतु का काम किया है.

उन्होंने कहा, करीब, 9 साल तक मेरा हौसला बढ़ाने, मुझे साहस और शक्ति देने के साथ ही तेलुगु राज्यों में पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का विशेष आभार. टीडीपी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद हैं लेकिन चंद्रबाबू के परिवार के साथ मेरा कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है. पवन कल्याण के साथ मेरी पुरानी दोस्ती है. इसी पोस्ट में वो आखिर में लिखते हैं, मेरा भविष्य कृषि है. मैं अपने राज्य के लोगों, दोस्तों, सहकर्मियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मेरी लंबी राजनीतिक यात्रा में साथ देने के लिए सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.

Share:

  • दुनियाभर में रह रहे अवैध इमिग्रेशन को लाया जाएगा वापस, विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान

    Fri Jan 24 , 2025
    नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) ने शुक्रवार को कहा कि भारत हमेशा अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ है। अगर कोई भारतीय नागरिक न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के किसी भी देश में अगर अवैध दस्तावेज के सहारे गया है हम उनको वापस लेने के लिए हमेशा तैयार हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved