
मुम्बई। भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketer ) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक (Divorce) हो गया है। दोनों ने आज मुंबई के फैमिली कोर्ट (Mumbai Family Court) में अपने तलाक की आखिरी प्रक्रिया पूरी की। इसके साथ ही जज को ये भी बताया कि वे पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने तलाक लेने के पीछे की वजह भी बताई।
45 मिनट तक हुई काउंसलिंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अंतिम सुनवाई हुई। जज ने दोनों को काउंसलर के पास भेजा था, ये सेशन 45 मिनट तक चला। सेशन के खत्म होने के बाद जज ने दोनों से कुछ सवाल पूछे।
आपसी सहमति से लिया तलाक
वकील ने बताया कि जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र जब सवाल पूछा तब दोनों ने कहा कि वे दोनों आपसी सहमति से ही एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने अन्य सवाल के जवाब में जज को ये भी बताया कि दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे हैं।
तलाक का कारण
जब जज ने धनश्री और युजवेंद्र से अलग होने की वजह पूछी तब दोनों कहा कि कम्पैटिबिलिटी की वजह से दोनों एक-दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं। सवाल-जवाब के बाद जज ने आज से दोनों पति-पत्नी नहीं हैं। याद दिला दें, चार साल पहले युजवेंद्र और धनश्री ने लव मैरिज की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved