
नई दिल्ली: पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का वक्त अच्छा नहीं चल रहा है. टीम इंडिया के दरवाजे तो उनके लिए बंद ही नजर आ रहे हैं. साथ ही निजी जिंदगी में भी चहल को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब एक साथ दो खतरनाक बीमारियों ने उन्हें घेर लिया, जिसके चलते वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नहीं खेल पाए, जहां उनकी टीम हरियाणा का सामना झारखंड से हुआ.
चहल को एक ही वक्त पर डेंगू (Dengu) और चिकुनगुनया (Chikungunya) बीमारी ने जकड़ लिया है. गुरुवार 18 दिसंबर को पुणे में हरियाणा और झारखंड के बीच मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का फाइनल खेला गया. मगर इस मुकाबले में स्टार स्पिनर चहल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. हालांकि वो पिछले कुछ मुकाबलों में भी नहीं खेल सके थे लेकिन तब इसकी वजह पूरी तरह से सामने नहीं आई थी. मगर गुरुवार को जब उनकी टीम हरियाणा खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी तो चहल ने ये खुलासा किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved