
डेस्क: भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कई समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. पिछले 7 महीनों में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन वहां भी उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया था. इन सब के बीच युजवेंद्र चहल ने एक नई टीम के लिए डेब्यू कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद एक फोटो शेयर करके फैंस को ये जानकारी दी है.
युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब नॉर्थम्पटनशर के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है. चहल ने अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें चहल ने टीम कैंप में शामिल होने से पहले नॉर्थम्पटनशर की कैप के साथ पोज दिया. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि #554 और नॉर्थम्पटनशर को भी टैग किया. ऐसे में अब वह काउंटी चैंपियनशिप के अगले कुछ मैचों में नॉर्थम्पटनशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इससे पहले वह इसी टीम के लिए वनडे कप में भी खेलने उतरे थे, जहां उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved