img-fluid

युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में नहीं तोड़ना चाहेगा कोई प्लेयर

June 04, 2025

डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का अंत 3 जून को फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) टीम को मिली जीत के साथ हो गया। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस फाइनल मैच में पूरी तरह से आरसीबी टीम (RCB Team) का दबदबा देखने को मिला जिसमें अंत में उन्होंने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। पंजाब किंग्स को भी अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार था लेकिन वह अब और बढ़ गया है। वहीं फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम पर एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो कोई भी प्लेयर कभी तोड़ना नहीं चाहेगा।


युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा जिसमें उन्हें कुछ मैचों में फिटनेस की समस्या के चलते बाहर भी रहना पड़ा था। वहीं चहल के नाम अब आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो कोई भी प्लेयर कभी तोड़ने का प्रयास नहीं करेगा। युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कुल तीन बार अलग-अलग टीमों से फाइनल मुकाबला खेला है और सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चहल ने साल 2016 के आईपीएल सीजन में आरसीबी की तरफ से फाइनल मैच खेला था और उसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद साल 2022 का आईपीएल सीजन युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेला जिसमें भी हार मिली। अब आईपीएल 2025 के सीजन में जब चहल पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे थे तो उनकी टीम ने फाइनल में अपनी जगह को तो पक्का किया लेकिन वहां भी हार का सामना करना पड़ा।

Share:

  • रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क

    Wed Jun 4 , 2025
    अयोध्या। दुनिया के सबसे रईसों में शुमार अमेरिकी अरबपति, टेस्ला और X के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के पिता एरोल मस्क आज अयोध्या (Aayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) पहुंचे। वहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। इस दौरान एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा (Alexandra) भी थीं। एरोल मस्क (Errol Musk) रामलला के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved