img-fluid

पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ से भगोड़े जाकिर नाइक ने की मुलाकात, सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

March 18, 2025

इस्लामाबाद । पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (zakir naik) ने पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) और उनकी बेटी और पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज (Maryam Nawaz) से रायविंड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। हालांकि आधिकारिक तौर पर बैठक को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी पिछले हफ्ते जाकिर नाइक से मुलाकात की। हालांकि उनकी इस मुलाकात पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज आए यूजर्स के निशाने पर
मोहम्मद हफीज ने जाकिर नाइक के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा कि ‘जाकिर नाइक के साथ सुखद मुलाकात’। सोशल मीडिया यूजर्स मोहम्मद हफीज की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लोगों ने हफीज के जाकिर नाइक से मिलने पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा कि ‘यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम और भारत सरकार पाकिस्तान नहीं आना चाहती।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘और ये कहते हैं कि भारत, पाकिस्तान में नहीं खेलता। जब आप एक आतंकवादी का स्वागत करते हैं, तो क्या भारत, पाकिस्तान में खेलेगा?’


भारतीय टीम के पाकिस्तान में नहीं खेलने के फैसले का यूजर्स ने किया समर्थन
आलोचना करने वाले अधिकतर यूजर भारतीय हैं। गौरतलब है कि जाकिर नाइक भारत में वांछित है और उस पर धन शोधन और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का आरोप है। जाकिर नाइक के पाकिस्तान दौरे से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने का मामला फिर से गरमा गया है। जाकिर नाइक ने बीते साल अक्तूबर में भी पाकिस्तान का दौरा किया था। उस समय भी जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी। उस समय जाकिर नाइक ने करीब एक महीना पाकिस्तान में बिताया और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की थी।

Share:

  • अल्लू अर्जुन का टूट गया था पैर, गर्दन में आई थी चोट, फिर भी शूट हुआ जथरा सॉन्ग

    Tue Mar 18 , 2025
    मुंबई। पुष्पा (Pushpa 2) स्टार फिल्म के दूसरे भाग में अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफे बटोर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म पुष्पा: द रुल (Pushpa: The Rule) के लिए कड़ी मेहनत की थी। ये किरदार पहले से ज्यादा चैलेंजिंग था। इस फिल्म के एक गाने गंगो रेणुका थल्ली जथरा (Songs Gango Renuka Thalli Jathra) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved