img-fluid

जेलेंस्की बोले- जंग खींचने के लिए शांति वार्ता को जानबूझकर टाल रहे पुतिन

May 21, 2025

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूस (Russia) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मास्को जानबूझकर शांति वार्ता को लटकाकर तीन साल से चल रही जंग को और लंबा खींचना चाहता है। उन्होंने ये बयान तुर्किए के इस्तांबुल में हुई हालिया वार्ता के बाद दिया, जहां रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच तीन साल में पहली बार आमने-सामने बातचीत हुई। जेलेंस्की ने वार्ता में शामिल रूसी प्रतिनिधिमंडल को बिना दिमाग का बताते हुए कहा कि स्पष्ट है कि रूस सिर्फ टाल रहा है ताकि वो कब्जा और जंग जारी रख सके।

इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की, दोनों से सोमवार को फोन पर बात की और उनके मुताबिक बातचीत में एक बड़ी प्रगति हुई है। ट्रंप ने कहा कि अगर सब कुछ सही चला तो सीजफायर फौरन हो सकता है, हालांकि पुतिन ने अभी तक किसी तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम को मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने इसके बजाय एक मेमोरेंडम पर काम करने की बात कही जिसमें संघर्ष समाप्त करने को लेकर दोनों पक्षों के मतभेदों का खाका होगा।



ब्रिटेन और यूरोप ने कसे आर्थिक शिकंजे
20 मई को ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की है। ये पाबंदियां खासकर रूस के शैडो फ्लीट, तेल टैंकरों और उन वित्तीय कंपनियों पर लागू होंगी जो रूस को G7 और ईयू की 60 डॉलर प्रति बैरल की तेल कीमत सीमा से बचने में मदद कर रहे हैं। इन नए प्रतिबंधों का मकसद रूस की अर्थव्यवस्था पर और दबाव बनाना है ताकि वह युद्ध के लिए अपनी फंडिंग सीमित कर सके। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डर लायन ने भी संकेत दिया है कि अगला प्रतिबंध पैकेज तैयार हो रहा है।

अमेरिका पर भी बढ़ा दबाव
रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा जेलेंस्की से आमने-सामने बात करने से इनकार करने के बाद अब यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी अमेरिका से भी नए प्रतिबंधों की मांग कर रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा, “रूसी तेल, ऊर्जा व्यापार, बैंकिंग और फाइनेंशियल नेटवर्क, इन्हीं पर चोट करने से ही रूस को शांति की तरफ झुकाया जा सकता है।”

Share:

  • नेतन्याहू का कनाडा और ब्रिटेन पर करारा हमला, कहा- तुम हमास को इनाम दो, हम ट्रंप के साथ

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । गाजा (Gaza) में इजरायली फौज (Israeli army) ने अब तक का सबसे बड़ा जमीनी ऑपरेशन (Ground operation) शुरू किया है। साथ ही भुखमरी झेल रहे गाजावासियों के लिए राहत सामग्री खोलने का ऐलान भी कर दिया। इस बीच ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने गाजा में इजराइली सैन्य कार्रवाई की आलोचना की है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved