कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूस (Russia) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मास्को जानबूझकर शांति वार्ता को लटकाकर तीन साल से चल रही जंग को और लंबा खींचना चाहता है। उन्होंने ये बयान तुर्किए के इस्तांबुल में हुई हालिया वार्ता के बाद दिया, जहां रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच तीन साल में पहली बार आमने-सामने बातचीत हुई। जेलेंस्की ने वार्ता में शामिल रूसी प्रतिनिधिमंडल को बिना दिमाग का बताते हुए कहा कि स्पष्ट है कि रूस सिर्फ टाल रहा है ताकि वो कब्जा और जंग जारी रख सके।
इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की, दोनों से सोमवार को फोन पर बात की और उनके मुताबिक बातचीत में एक बड़ी प्रगति हुई है। ट्रंप ने कहा कि अगर सब कुछ सही चला तो सीजफायर फौरन हो सकता है, हालांकि पुतिन ने अभी तक किसी तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम को मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने इसके बजाय एक मेमोरेंडम पर काम करने की बात कही जिसमें संघर्ष समाप्त करने को लेकर दोनों पक्षों के मतभेदों का खाका होगा।
अमेरिका पर भी बढ़ा दबाव
रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा जेलेंस्की से आमने-सामने बात करने से इनकार करने के बाद अब यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी अमेरिका से भी नए प्रतिबंधों की मांग कर रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा, “रूसी तेल, ऊर्जा व्यापार, बैंकिंग और फाइनेंशियल नेटवर्क, इन्हीं पर चोट करने से ही रूस को शांति की तरफ झुकाया जा सकता है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved