img-fluid

जेलेंस्की बोले-ट्रंप ने पुतिन को सबकुछ दे दिया, फिर भी अमेरिका के साथ खेला खेल रहे

September 09, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच एक बार फिर मुलाकात होने की चर्चा तेज है, ताकि पिछले साढ़े तीन साल से जारी यूक्रेन युद्ध को रोका जा सके। हालांकि, यह मुलाकात कब और कहां होगी, इस पर कोई समहति अभी तक नहीं बन पाई है। इस बीच, 15 अगस्त को अलास्का में हुए दोनों राष्ट्रपतियों की मीटिंग पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सवाल उठाए हैं। जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी समकक्ष पुतिन को वो सारी चीजें दे दी हैं, जिसकी मांग उन्होंने की थी।



इसके साथ ही यूक्रेनी नेता ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले महीने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति के साथ आमने-सामने की शिखर वार्ता के दौरान जनसंपर्क में जीत हासिल की थी। बता दें कि मॉस्को और कीव के बीच शांति समझौते की मध्यस्थता का कोशिश के तहत ट्रंप ने 15 अगस्त को पुतिन से मुलाकात की थी। हालाँकि इस बैठक में कोई सफलता नहीं मिली थी, लेकिन दोनों पक्षों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया था।

पुतिन को मनमाफिक चीज मिल गई…
उस बैठक के तीन हफ्ते बाद एबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा, “यह अफ़सोस की बात है कि यूक्रेन वहाँ नहीं था। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन को वह सबकुछ दे दिया जो वह चाहते थे। वह राष्ट्रपति ट्रंप से मिलना चाहते थे… और मुझे लगता है कि पुतिन को मनमाफिक चीज मिल गई और, यह अफ़सोस की बात है।”

पुतिन अमेरिका के साथ खेल खेल रहे हैं
ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया कि पुतिन अमेरिका के साथ खेल खेल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि रूसी नेता का मकसद सिर्फ ट्रंप के साथ अपनी शिखर वार्ता के वीडियो और फोटोज पूरी दुनिया को दिखाना मकसद था और वे इसमें कामयाब रहे। उन्होंने मॉस्को पर दबाव बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह कहीं से भी उचित नहीं है कि यूरोपीय संघ के कुछ देश रूसी तेल और गैस खरीदना जारी रखें।

मॉस्को पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी
बता दें कि रूस और यूक्रेन दोनों की आलोचना कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया था कि वह मॉस्को पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। लगे हाथ उन्होंने पुतिन से बातचीत के संकेत भी दिए हैं। रूसे से तेल खरीदने पर ही खीझ निकालते ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। दूसरी तरफ ट्रंप से संभावित मुलाकात से पहले मॉस्को ने फिर दोहराया है कि यूक्रेन अपनी नई सीमा को मान्यता दे और नाटो में शामिल होने की योजना को छोड़ दे। दरअसल, रूस ने युद्धविराम की कई शर्तों रखी थीं। उनमें उपरोक्त दोनों के अलावा कीव को पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति रोकना भी शामिल है।

Share:

  • पंजाब सरकार को हाईकोर्ट की नसीहत, कहा- मुठभेड़ का मतलब हर बार फायरिंग नहीं

    Tue Sep 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । पंजाब(Punjab) और हरियाणा हाई कोर्ट(haryana high court) ने कहा है कि अगर किसी सशस्त्र आतंकवादी(Armed terrorists) को बिना फायरिंग(Firing) के भी गिरफ्तार(arrested) किया जाता है तो इसे मुठभेड़ ही कहा जाएगा। पंजाब पुलिस में भर्तियों से जुड़े विवाद में हाई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि बिना फायरिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved